महाराष्ट्र

अयोध्या में ‘महाराष्ट्र भवन’ के भूखंड के लिए 67.14 करोड रुपए

मंत्रिमंडल की बैठक में दी गई मंजूरी

* भक्तों को होगी सुविधा
मुंबई/दि.12– प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले महाराष्ट्र राज्य के भक्तों को वाजवी दर में निवास की सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सुसज्जित महाराष्ट्र भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए भूखंड उपलब्ध करवाने सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई है. यह भूखंड 9420.55 चौरस मीटर का होकर इसकी कीमत 67 करोड 14 लाख रुपए है. यह भूखंड उत्तर प्रदेश आवास व विकास परिषद के माध्यम से प्राप्त होगा. यह भूखंड सेक्टर 8 डी, भूमि विकास गृहस्थान एवं बाजार योजना, शहानवाजपुर में है. वित्तमंत्री अजित पवार ने फरवरी में लेखानुदान पेश किया. उस समय अजित पवार ने अयोध्या और जम्मू-कश्मीर में महाराष्ट्र भवन का निर्माण करने के लिए 77 करोड का प्रावधान घोषित किया था. पिछले साल जनवरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई आए थे, तब मुख्यमंत्री शिंदे ने अयोध्या में महाराष्ट्र भवन के लिए जगह देने की मांग की थी. जिसे योगी आदित्यनाथ ने तत्वत: मंजूरी दी थी.

महाराष्ट्र भवन का निर्माणकार्य होने के बाद राज्य के भक्तों को प्रभु श्रीराम के दर्शन करने की सुविधा होने के साथ आरामदायी होगा. तथा भक्तों के लिए वाजवी दर में निवास की व्यवस्था भी होगी.

Related Articles

Back to top button