महाराष्ट्र

आरटीई प्रवेश आवेदन प्रक्रिया आज से

21 मार्च तक का समय

  • Education Department ने किया कागजपत्रों की पूर्ति करने का आवाहन

पुणे/3 – शिक्षा हक कानून अनुसार 25 प्रतिशत जगहों के आरक्षित प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज बुधवार 3 मार्च की दोपहर 3 बजे से प्रारंभ हुई है. पालक 21 मार्च तक ऑनलाइन स्वरुप में आवेदन कर सकेंगे. इसके लिये पालकों को आवश्यक कागजपत्रों की पूर्तता करने का आवाहन प्राथमिक शिक्षा विभाग ने किया है.
आरटीई प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत विविध भागों में घटक के विद्यार्थियों के लिये प्रवेश प्रक्रिया चलायी जाती है. इसके लिये प्रत्येक शाला में 25 प्रतिशत जगह आरक्षित रखी जाती है. लॉटरी के माध्यम से सभी माध्यमों के और सभी व्यवस्थापनाओं की शालाओं में आर्थिक दृष्टि से दुर्बल घटक के विद्यार्थियों के प्रवेश किये जाते हैं. इस प्रक्रिया में सहभागी होने के लिये ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया चलायी जाती है. जिसके लिये विद्यार्थियों के पालकों को ऑनलाइन आवेदन भरने होते है. इस बार राज्य से 9 हजार 431 शालाओं ने पंजीयन किया है. इसके लिये प्रवेश क्षमता 96 हजार 597 है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात लॉटरी व्दारा प्रवेश दिये जायेंगे. गत वर्ष की तरह इस बार भी एक ही लॉटरी व्दारा प्रवेश दिया जाएगा.

आवश्यक कागजपत्र

प्रवेश के समय पालकों को विविध कागज पत्र प्रस्तुत करने पड़ेंगे. इनमें प्रमुख रुप से निवासी प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र,परिवार की आय का दाखिला देने पड़ेगा. तलाकशुदा महिला, न्यायप्रविष्ट वाले तलाक मामले की महिला और विधवा महिला को भी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पड़ेंगे.

Related Articles

Back to top button