1 दिसंबर से चौबीसौ घंटे मिलेगी आरटीजीएस सुविधा
मुंबई/दि.27 – आगामी 1 दिसंबर से रियल टाईम ग्रॉस सेटलमेंट यानी आरटीजीएस की सुविधा चौबीसौ घंटे मिला करेगी. जिसके चलते ग्राहक अब साल के पूरे 365 दिन कहीं पर भी पैसे ट्रान्सफर कर सकेंगे और इस नियम का ग्राहकों को काफी फायदा भी होगा.
बता दें कि, विगत अक्तूबर माह में ही आरटीजीएस की सुविधा 24 घंटे शुरू रखने का निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लिया गया था. यह सुविधा शुरू हो जाने के बाद चौबीसौ घंटे सातों दिन और साल के 365 दिन लॉर्ज वैल्यू रियल टाईम पेमेंट सिस्टीम रहनेवाले दूनिया के कुछ चुनिंदा देशोें की कतार में भारत शामिल हो जायेगा, ऐसा रिजर्व बैंक द्वारा कहा गया था. ज्ञात रहें कि फिलहाल आरटीजीएस की सुविधा दूसरे व चौथे शनिवार तथा सभी रविवार को छोडकर कामकाजवाले दिनों में प्रात: 7 से शाम 6 बजे केे दौरान उपलब्ध है. आरटीजीएस के जरिये त्वरित पैसे ट्रान्सफर करने में सहायता होती है और बडी रकम को ट्रान्सफर करने के लिए इस सुविधा का प्रयोग किया जाता है.