महाराष्ट्र
तीन लाख की रिश्वत लेते हुए आरटीओ को पकडा
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-55-copy.jpg?x10455)
जलगांव /दि.6– वाहन निरीक्षक के तबादले के लिए निजी व्यक्ति के माध्यम से तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी दीपक पाटिल को छत्रपति संभाजी नगर के एसीबी दल ने गुरुवार को पकड लिया. इस प्रकरण में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जलगांव आरटीओ कार्यालय में कार्यरत रहनेवाले एक अधिकारी का नवापुर चेकपोस्ट पर तबादला करने के बदले प्रादेशिक परिवहन अधिकारी दीपक पाटिल ने निजी व्यक्ति भिकन मुकुंद भावे के जरिए तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत एसीबी कार्यालय पहुंचकर दर्ज की थी. शिकायत के आधार पर एसीबी के दल ने जाल बिछाकर आरटीओ दीपक पाटिल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया.