अमरावतीमहाराष्ट्र

वसूली लक्ष्य पूर्ति के लिए आरटीओ की विशेष मुहिम

175 करोड का राजस्व जमा

* 89 फीसदी लक्ष्य पूरा
अमरावती/दि.9-राज्य सरकार ने जिले में आरटीओ को राजस्व वृद्धि का लक्ष्य दिया है. इसकी पूर्ति के लिए आरटीओ ने जिलेभर में मुहिम चलाई. मार्च के अंत तक 175 करोड 60 लाख का राजस्व एकत्रित कर सरकार के पास जमा किया जा चुका है.
* 50 प्रतिशत तक लक्ष्य बढाया गया
परिवहन विभाग के राजस्व वसूली लक्ष्य में सीधे 50 फीसदी की बढोतरी कर दी गयी. इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए 175 करोड का लक्ष्य था. इसमें सीधे 50 फीसदी बढोतरी कर वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 197 करोड 60 लाख का लक्ष्य दिया गया था. इसमें से 89 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है.
* 175 करोड था टारगेट
आरटीओ को वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ राजस्व एकत्र करने के लिए सीधे लक्ष्य दिया जाता है. इससे सरकार को भारी राजस्व मिलता है. पिछले वित्तीय वर्ष में 175 करोड का लक्ष्य दिया गया था. इसमें से 151 करोड लाख 65 हजार रुपये की वसूली की गयी.
* बकाया वसुली 24 करोड
पिछले वित्तीय वर्ष का 24 करोड 94 लाख रुपये बकाया है. इसकी वसूली के लिए विभाग जुटा है. मुहिम दौरान जुर्माने की बकाया राशि तुरंत वसूल की जाती है.
* प्रत्येक दस्ते के लिए लक्ष्य
अमरावती आरटीओ के पास कुल आठ दस्ते हैं. हर दस्ते को लक्ष्य दिया जाता है. इसमें चार इंटरसेप्टर वाहन का दस्ता है. उनसे सीधे ई-चालान के जरिए जुर्माना वसूला जाता है. अन्य चार दस्ते लगातार गश्त पर रहते हैं. उनके द्वारा कार्रवाई भी की जाती है. गति सीमा के उल्लंघन के लिए इंटरसेप्टर वाहनों का उपयोग किया जा रहा है. ये वाहन हाईवे पर हैं.

विशेष मुहिम चलाई जाती है
बकाया जुर्माना वसूलने के लिए वाहन चालकों को एसएमएस भेजा जाता है. नोटिस उनके आवासीय पते पर भेजा गया है. जुर्माना वसूलने के लिए विशेष मुहिम भी चलाई जाती है.
-सिद्धार्थ ठोके, एआरटीओ,
अमरावती

 

Back to top button