अमरावतीमहाराष्ट्र
अमरावती से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएं
सांसद वानखडे ने रेलमंत्री से की मांग
अमरावती/दि.24-उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के लिये अमरावती से प्रयागराज के लिये स्पेशल ट्रेनें रोजाना चलाई जाये, ऐसी मांग अमरावती जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है.
सांसद वानखडे ने कहा है कि, यह महाकुंभ दुनिया के सबसे बडे धार्मिक मेले में से एक है. अमरावती संसदीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं. अमरावती क्षेत्र के आसपास के अकोला, यवतमाल, बुलढाणा जिले से प्रयागराज जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिये अमरावती से प्रयागराज स्पेशल ट्रेनें रोजाना चलाई जाए, ताकि श्रद्धालु लाभ लें सके और रेलवे प्रशासन की आय भी बढेगी. सांसद बलवंत वानखडे ने रेलमंत्री से अमरावती- प्रयागराज विशेष रेल चलाने के बारे में ज्ञापन सौंपा. और उनसे सहयोग की कामना की है.