महाराष्ट्र

महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर रुपाली चाकणकर की नियुक्ति

मुंबई/दि.21 – महाविकास आघाड़ी सरकार में राज्य महिला आयोग राष्ट्रवादी कांग्रेस को मिलने के साथ ही राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला आघाड़ी अध्यक्षा रुपाली चाकणकर की नियुक्ति की गई है.
महाविकास आघाड़ी की सरकार सत्ता आने के बाद जनवरी 2020 से राज्य महिला आयोग का पद रिक्त था.
राष्ट्रवादी कांग्रेस की महिला आघाड़ी की जिम्मेदारी रुपाली चाकणकर व्दारा सफलतापूर्वक संभाले जाने के कारण ही उन्हें आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. महिला अत्याचारों को रोकने के लिए व अपराधियों को कड़ी सजा देने वाला शक्ति कानून अब तक मंजूर नहीं किया गया, इसके लिए चाकणकर को प्रयास करने होंगे.
राज्य में महिला अत्याचार के मामले कोरोना संसर्ग के बाद बढ़ने के कारण महिला आयोग को अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग विरोधकों की ओर से भी की जा रही थी. महाविकास आघाड़ी में महिला व बाल कल्याण मंत्री पद कांग्रेस की ओर तो महिला आर्थिक विकास महामंडल शिवसेना की तरफ है. इस कारण ही राज्य महिला आयोग पद पर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने दावा किया था. महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने रुपाली चाकणकर के नाम पर हस्ताक्षर करने के बाद इस बाबत की अधिसूचना निकाली गई है.

Related Articles

Back to top button