महाराष्ट्र

ग्रामीण विकास विभाग ने लिया आईआईटी, रिलायंस और हुडको के साथ साझेदारी का फैसला

घरकुल योजना (Home Scheme) को गति देने

  • ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ (Hasan Mushrif) ने दी जानकारी

मुंबई/दि.24 – राज्य के ग्रामीण इलाकों में लागू घरकुल योजना को गति देने ग्रामीण विकास विभाग ने आईआईटी मुंबई, रिलायंस फाउंडेशन और हुडको के साथ साझेदारी का फैसला किया है. ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थिति के मुताबिक मकानों की डिजाईन (संरचना) और कम खर्च में अच्छे निर्माण की तकनीक विकसित करने के लिए इन संस्थाओं की मदद ली जाएगी.
आईआईटी बॉम्बे भी ऐसे मकानों की संरचना विकसित करने में मदद करेगा, जो नैसर्गिक आपदा का सामना कर सकें. मंत्री मुश्रीफ ने कहा कि आईआईटी के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप योजना के तहत ग्रामीण इलाकोें में गृह निर्माण के लिए तैनात अभियंताओं को भी प्रशिक्षित किया जाएगा. हाउसिंग एन्ड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन यानी हुडको से भी तकनीकी और सीएसआर आदि के जरिये आर्थिक मदद ली जाएगी.

Related Articles

Back to top button