अमरावतीमहाराष्ट्र

रुरल का क्षितिज मेरिट सूची में

अमरावती /दि.6– शिवाजी शिक्षा संस्था संचालित रुरल इंस्टिट्यूट के छात्र क्षितिज मंगेश वानखडे ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर होने का बहुमान प्राप्त किया. क्षितिज ने कहा कि, परिश्रम, लगन और दृढ निश्चय की त्रिसूत्री के बल पर उन्होंने अपने अध्यापकों और माता-पिता के कारण यह सफलता अर्जित की है.
प्राचार्य पूनम मोहोड, अध्यापिका टी. एन. गोगटे, भोंडे, आंबेकर और अन्य अध्यापकों ने क्षितिज का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. क्षितिज ने विनम्रता से कहा कि, उसकी सफलता में गुरुजन, दादी-दादा, बालासाहब और शशिकला, माता-पिता रोहिनी व मंगेश वानखडे का अथक परिश्रम है.

Back to top button