* 30 मई को होगी सुनवाई
मुुंबई/दि.26– एंटिलिया बिल्डींग के सामने विस्फोटक रखने के मामले में नामजद व निलंबीत पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने अब वादामाफ सरकारी गवाह बनने के लिए सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष आवेदन किया है. 100 करोड रूपये के कथित भ्रष्टाचार मामले में नामजद राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख तथा अन्य आरोपियों के खिलाफ गवाही देने हेतु सचिन वाझे सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गया है. ऐसे में अब अनिल देशमुखवाले मामले में एक नया मोड आ सकता है.
जानकारी के मुताबिक सचिन वाझे को वादामाफ गवाह बनने के लिए सीबीआई की ओर से हरी झंडी मिल गई है और सीबीआई ने उसके आवेदन को कुछ शर्तों के साथ मंजुर करते हुए सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश किया है. जहां इस आवेदन पर आगामी 30 मई को सुनवाई होगी. जिसके बाद ही यह पता चल पायेगा कि, सचिन वाझे को अभियोजन पक्ष द्वारा वादामाफ सरकारी गवाह के तौर पर स्वीकार किया गया है अथवा नहीं. यदि अदालत द्वारा सचिन वाझे की याचिका को स्वीकार कर लिया जाता है, तो इसकी गवाही को फिर्यादी गवाह के तौर पर दर्ज किया जायेगा. साथ ही उसके द्वारा दिये जानेवाले सबूतों को अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रयोग में लाया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि, सचिन वाझे ने इससे पहले ईडी से भी ऐसी ही अपील की थी, जब ईडी ने सचिन वाझे सहित अनिल देशमुख व अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रींग के मामले में अपराध दर्ज किया था.