जालना/दि.१४ – डीएमईआर द्वारा समूचे राज्य में आपूर्ति की गई आरटी-पीसीआर कीट की रिपोर्ट असंतोषजनक रहने के चलते उसका प्रयोग रोका जायेगा और इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करते हुए दोषी पाये जाने पर आपूर्तिकर्ता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. इस आशय की घोषणा करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (State Health Minister Rajesh Tope) ने बताया कि, इस काम हेतु पुणे स्थित एनआयवी के विशेषज्ञों की एक समिती गठित की गई है और अब प्रत्येक बैच की जांच करने के बाद कीट के सैम्पल का परीक्षण किया जायेगा. साथ ही वैद्यकीय शिक्षा विभाग को भी कीट की खरीदी व आपूर्ति के संदर्भ में आवश्यक जानकारी व सुझाव दिये जायेंगे.