शिवसेना के साथ कांग्रेस व राकांपा आने से बडा हो रहा भगवा
(Uddhav Thakare) राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया दावा
हिं.स./ दि.२२
मुंबई – राज्य में शिवसेना के साथ कांग्रेस व राकांपा आने से भगवा और भी बडा हो गया है. आगामी ग्राम पंचायत के चुनाव में फहराया जाएगा भगवा ऐसा दावा राज्य के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, राज्य में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. आगामी ग्रापं के चुनाव में भगवा लहराएगा व ग्राम विकास आघाडी चुनाव में जीत निश्चित करेगें.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा पुणे में छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वरुढ प्रतिमा का अनावरण ऑनलाइन कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने दावा किया. इस अवसर पर राज्य के श्रममंत्री दिलीप वलसे पाटिल उपस्थित थे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, युद्ध के लिए तलवार की आवश्यकता नहीं होती लेकिन युद्ध जितने की जिद्द होनी चाहिए. शिवाजी महाराज की प्रतिमा जिद्द की प्ररेणा देती है. फिलहाल राज्य में कोरोना के खिलाफ युद्ध चल रहा है. इस युद्ध में तलवार की नहीं बल्कि मास्क पहनने की और एक दूसरे से दूरी बनाने की आवश्यकता है, ऐसा भी आहवान उन्होंने नागरिकों से किया.