महाराष्ट्र

नागपुर में साहुकारी करते ठगनेवाला सागर दोशी गिरफ्तार

नागपुर/दि.5– अनेक नागरिकों को अवैध साहुकारी करते हुए ठगनेवाले और उनकी संपत्ति हडपनेवाले सागर दोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेलतरोडी पुलिस के दल ने यह कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक सागर दोशी ने कौस्तुभ आष्टीकर के साथ ठगी की थी. 10 जनवरी 2017 को सागर ने कौस्तुभ को ढाई लाख रुपए का कर्ज दिया था. उस पर वह प्रति माह 10 प्रतिशत ब्याज ले रहा था. ब्याज देने में देरी होने पर हर दिन 2 हजार रुपए ब्याज लेता था. कौस्तुभ ने उसे 19.45 लाख रुपए लौटाए थे. फिर भी सागर उसे धमकी देता था. कौस्तुभ का बेसा का प्लॉट और उसके भाई के नाम पर रही दुकान जबरदस्ती अपने नाम पर कर सागर शिकायतकर्ता से 35 लाख रुपए शेष रहने की बात कर उसे मानसिक रुप से परेशान कर रहा था. ब्याज के साथ पूरे पैसे वसूल करने और नौबत आने पर बेटे की किडनी बेचने की उसने धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी सागर दोशी के खिलाफ धारा 384, 504, 506 तथा महाराष्ट्र साहुकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. उसके खिलाफ और तीन मामले दर्ज हुए थे. बेलतरोडी पुलिस के दल ने आखिरकार सागर दोशी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अनेक प्रकरणो की लिंक सामने आने की संभावना है.

Back to top button