महाराष्ट्र

सहकार विभाग और शक्कर आयुक्तालय में तबादलो को लेकर हलचले

पुणे/दि.५ – सहकार विभाग और शक्कर आयुक्तालय इस विभाग के मर्जी के अधिकरियों को उसके पद पर समयावृध्दि तथा कुछ का तबादला करते समय संबंधित विभाग को व्यवस्थित जगह दिए जाने से इस विभाग में हलचले शुरू होे गई है.
राज्य सरकार की ओर से इस विभाग के अधिकारियों की बदली के आदेश निकाले गये है. सहकार आयुक्तालय के अपर निबंधक (जांच व चयन) एन.पी. येगलेवाड, महाराष्ट्र राज्य सहकारी चयन प्राधिकरण के सचिव यशवंत गिरी, नागपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सचिव आर.एम. भ्ाुसारी को उसी पद पर समयावृध्दि दी गई है. मुंबई के विभागीय सहनिबंधक बी एम जाधव यह ३१ मार्च २०२२ को सेवानिवृत्त हो रहे है. उन्हें सेवानिवृत्ति तक तथा महाराष्ट्र सहकार विकास महामंडल के महाव्यवस्थापक एम.व्ही आकरे को इसी पद पर समयावृध्दि दी गई है.
शक्कर आयुक्तालय के सहसंचालक (अर्थ) एम.बी. तिटकारे की उसी कार्यालय में सहसंचालक इस पद पर नियुक्ति दी गई है. इस पद पर आरपी सुरवसे की तिटकारे की जगह पर नियुक्ति हो गई है. भंडारा जिला उपनिबंधक एम एम देशकर और लातूर जिला उपनिबंधक समृत जाधव को इसी पद पर समयावृध्दि दी गई है.
नगर के विशेष लेखा परीक्षक बी. के. बेंद्रे, सोलापुर के विशेष लेखा परीक्षक बी. यू. भोसले, नाशिक मेें जिला विशेष लेखा परीक्षक डी.एन काले, राज्य सहकारी चयन प्राधिकरण के उपसहकार चुनाव आयुक्त एसआर नाईकवाडी और मुंबई क विशेष लेखा परीक्षक व्ही आर सवडे को समयावृध्दि दी गई है.

Back to top button