बुलढाणामहाराष्ट्र

संत गजानन महाराज प्रकट दिन उत्सव का शुभारंभ

मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

* शेगांव मेें राज्य के भजन मंडल की दिंडियों का आगमन
शेगांव /दि.14– लाखों श्रद्धालुओं भक्तों के आस्था स्थान वाले श्री संत गजानन महाराज का 147 वां प्रकट दिन उत्सव गुरुवार 13 फरवरी को सुबह 11 बजे से श्री महारुद्र स्वाहाकार की गूंज से बडे उत्साह के साथ शुरु हो गया है. गजानन महाराज का यह 147 वां प्रगटदिन रहने से शेगांव में उत्साह का वातावरण है. संपूर्ण राज्य से भजन दिंडी और पालकी का आगमन हो रहा है.
गुरुवार 13 फरवरी को श्री महारुद्र स्वाहाकार यज्ञ के शुभारंभ निमित्त गजानन महाराज मंदिर परिसर में केले के खंबे और आम के पत्तों के तोरण लगाकर सजावट की गई थी. प्रकट दिन निमित्त श्री संत गजानन महाराज मंदिर में 8 दिन विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये है. सुबह 5 बजे तक काकडा आरती, 7.15 से 9.15 तक भजन, दोपहर 4 से 5 बजे तक प्रवचन, शाम 5 से 6.30 बजे तक हरिपाठ और रात 8 से 10 बजे तक कीर्तन होने वाले है. इसमें 13 फरवरी को कलमुला के हभप अनंत बुवा कनवाडे, 14 को हभप वासुदेव बुवा कोलंबीकर (नायगांव बा), 15 को प्रशांत बुवा ताकोते (सिरसोली), 16 को हभप अनंत बुवा बिडवे (बार्शी), 17 को हभप राम बुवा डोंगरे (जाटनांदूर), 18 को हभप मयूर बुवा बोडखे (श्री क्षेत्र देहू), 19 को हभप श्री हरि बुवा वैणव (जालना), 20 को हभप श्रीराम बुवा ठाकरे (लातूर) के कीर्तन का कार्यक्रम होने वाला है. 20 फरवरी को संत गजानन महाराज प्रकट दिन रहने के कारण इस दिन सुबह 10 से 12 बजे तक हभप श्री भरत बुवा पाटिल (म्हैसवाडी) का ‘शेगांव में श्री का प्रकट दिन’ निमित्त कीर्तन होगा. गजानन महाराज के प्रकट दिन पर 20 फरवरी को सुबह 10 बजे महारुद्रा स्वाहाकार यज्ञ की पूर्णाहूति, अवभृतस्नान होगा. दोपहर 4 बजे पालकी अश्व, रथ सहित परिक्रमा होगी. इस अवसर पर राज्य से लाखों भक्त इस समारोह में शामिल होने वाले है. जबकि 21 फरवरी 2025 को सुबह 7 से 8 बजे तक काला का कीर्तन हभप श्रीराम बुवा ठाकरे (लातूर) का होगा और इस प्रकट दिन का समापन होगा.

* प्रवेशद्वार पर शानदार रोशनाई
गजानन महाराज प्रकट दिन उत्सव में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र मध्यप्रदेश से ‘गजानन अवलिया अवतरले जग तराया’, ‘ज्ञानोबा तुकाराम’ जयघोष करते हुए भजन दिंडी शेगांव पहुंच रही है. इस उत्सव के कारण संत नगरी में सभी तरफ उत्साह का वातावरण है. प्रकट दिन निमित्त से श्री के समाधी मंदिर सहित परिसर में प्रवेशद्वार पर आकर्षक विद्युत रोशनाई की गई है.

Back to top button