अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर में संत शिरोमणी नरहरी महाराज पुण्यतिथि महोत्सव

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

दर्यापुर/दि.15– दर्यापुर सुवर्णकार संघटना व समाज बंधुओं की ओर से माहेश्वरी भवन में श्री संत शिरोमणी नरहरी महाराज की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शुक्रवार 14 फरवरी को विष्णू शेरेकर के निवास पर सुबह 10 बजे तीर्थस्थापना की गई. तथा विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जय गुरुदेव सेवा मंडल दर्यापूर द्वारा भजन कार्यक्रम, प्रा. मोहन ढगे द्वारा भागवत गीत व भावगीत प्रस्तुत किया गया. इसके उपरांत महाप्रसाद का लाभ भक्तों ने लिया. कार्यक्रम में दर्यापूर तालुका सुवर्णकार संघटन के अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित दीपक राव प्रांजाले, रमेश पंत लोणकर, पंकज लोंधे, अनिल तलोकार, निलेश लोंधे, विष्णुपंत पिंजरकर, संतोष तलोकार, सचिन हिरुलकर, विष्णु शेरेकर, गोपाल लोणकर, नितीन हिरुलकर, जोतीराम मोरे, राजेश पंत प्रांजाले, प्रफुल तलोकार, दिलीप तलोकार आदि सहित सुवर्णकार समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button