* धोखाधडी के मामले में पिछले कई दिनों से फरार थे
भंडारा/ दि. 11- हिंदी सिनेमा के बंटी-बबली की जोडी ने कई लोगों को जिस तरह जाल में फसाकर धोखाधडी की थी. ठिक उसी तरह शेअर मार्केट के माध्यम से ज्यादा रकम देने का प्रलोभन देकर पहले साकोली और उसके बाद पुणे के कई लोगों को करोडों रुपयों का चुना लगाकर फरार हो गए. साकोली तहसील में डॉ. नाशिक कापगते व उसकी पत्नी आशा कापगते यह बंटी-बबली की जोडी को आखिर पुणे पुलिस ने रायपुर से शुक्रवार के दिन गिरफ्तार किया.
बंटी-बबली की जोडी ने पुणे जाने से पहले साकोली में ज्यादा रुपए का लालच देकर करोडों रुपए हडप लिये और उसके बाद फरार हो गए. फिर उन्होंने अपनी दुकानदारी पुणे शहर में शुुरु की. 2017 से पुणेवासियों को शेअर मार्केट में दोगुने रुपए देने का लालच देकर धोखाधडी का गोरखधंधा शुरु किया. पुणे के निवेशकों ने धोखाधडी की शिकायत अलंकार पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. पिछले 9 माह से पुलिस उनका पीछा कर रही थी.