
* तीन महिला सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुसद /दि.21 – खेती की जमीन मृतक मालिक की जगह दूसरे फर्जी को खडा कर 3 हेक्टेयर 8 आर जमीन की बिक्री की गई. फर्जी खरीदी करने वाली तीन महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ पुसद शहर पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. तहसील के वाघजाली ग्राम में यह घटना उजागर होने से खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम पुसद तहसील के मांजरजवला निवासी भीमराव रामधन जाधव (66), आशा भीमराव जाधव (60), प्रीति गणेश जाधव (30), माधव नामदेव कांबले (55) और सविता किशोर चव्हाण (35) है. वाघजाली ग्राम निवासी फत्तू सीताराम पवार (75) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. पांच लोगों द्वारा मिलीभगत कर 29 जुलाई 2024 को पुसद के दुय्यम निबंधक कार्यालय में वाघजाली के भूमापन क्रमांक 62 की 3 हेक्टेयर 8 आर खेती की फर्जी बिक्री की गई. इसके लिए आरोपियों ने खेत मालिक मृतक वैद्यनाथ चिनकू परदेशी की जगह पर दूसरे फर्जी व्यक्ति को खडा कर तथा मृतक के फर्जी आधार कार्ड बनाये. वाघजाली ग्राम की खेती की झूठी खरीदी कर आरोपियों ने आर्थिक लाभ के लिए वह जमीन अपने नाम कर ली, ऐसी शिकायत फत्तू पवार ने पुसद शहर थाने में दर्ज की. इस आधार पर पुलिस ने तीन महिला सहित पांच आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 319, 335, 336 (3), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है. इस प्रकरण में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. थानेदार उमेश बेसरकर के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक किशोर खंडार मामले की आगे जांच कर रहे है.