हिं.स./दि.२०
मुंबई– अन्न एवं औषधी प्रशासक के दक्षता विभाग और अपराधशाखा के टीम ने रेमेडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी का पर्दाफाश किया है. जिसमें ५४०० रुपए मूल्य की इंजेक्शनस को ३० हजार रुपए में बेचा जा रहा था. इस टोली के साथ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ठाणे जिले के मीरा रोड में कार्रवाई के बाद मुंबई के मुलुंड परिसर में रेमेडेसिवीर की कालाबाजारी होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद दक्षता विभाग के सहायक आयुक्त सुनील भारद्वाज और अपराधशाखा कक्ष ७ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश तावरे की टीम ने जांच अभियान शुरु किया. जाल बिछाकर नकली ग्राहक बनकर विकास दुबे व राहुल गडा को गिरफ्तार किया. वह दोनो लिबरटी मेडिकल स्टोर में नौकरी करते है. इस टोली के अन्य सदस्यों भावेश शाह, आशीष कनुजिया, रितेश ढोंबरे, गरुविंदर सिंग व सुधीर पुजारी को भी हिरासत में लिया गया.