दिसंबर में हुई 1,37,410 घरों की बिक्री
विक्री व्यवहार से सरकार को मिला 2,355 करोड का राजस्व
मुंबई/दि.1 – दिसंबर माह के दौरान राज्य में 1 लाख 37 हजार 410 घरों की बिक्री हुई. जिसकी ऐवज में मुद्रांक शुल्क के तौर पर राज्य सरकार को 2 हजार 355 करोड रूपयों का राजस्व प्राप्त हुआ है. वहीं इससे पहले नवंबर माह के दौरान राज्य में 1 लाख 4 हजार 14 घरों की बिक्री हुई थी. जिसके जरिये 1 हजार 676 करोड रूपयों का राजस्व सरकारी तिजोरी में जमा हुआ था. ऐसे में नवंबर माह की तुलना में दिसंबर माह के दौरान घरों की बिक्री व राजस्व वसूली में काफी वृध्दि हुई है. किंतु दिसंबर 2020 की तुलना में दिसंबर 2021 के दौरान घरों की बिक्री का प्रमाण कुछ कम रहा.
उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2020 के प्रारंभ में ही कोविड संक्रमण फैलना शुरू हुआ था और अप्रैल 2020 से लॉकडाउन लागू किया गया था. जिसके चलते अप्रैल माह में केवल 778 घरों की बिक्री हुई थी और इसके जरिये केवल 3 करोड 11 लाख रूपयों का राजस्व प्राप्त हुआ था. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से होनेवाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सितंबर माह में मुद्रांक शुल्क की दरों में कटौती की थी, ताकि घरों की खरीदी-बिक्री के व्यवहार को प्रोत्साहित किया जा सके और गत वर्ष इसका फायदा दिसंबर माह में दिखाई भी दिया. जब 2 लाख 55 हजार 510 घरों की बिक्री हुई और इस जरिये 2 हजार 212 करोड रूपयों का राजस्व प्राप्त हुआ. इसके बाद वर्ष 2021 के प्रारंभ में भी मुद्रांक शुल्क का जबर्दस्त फायदा हुआ और मार्च 2021 में 2 लाख 13 हजार 413 घरों की बिक्री हुई. जिसके जरिये राज्य सरकार को एक ही माह के दौरान 9 हजार 66 करोड रूपयों का रिकॉर्डतोड राजस्व मिला. किंतु इसके पश्चात जारी आर्थिक वर्ष के दौरान मुद्रांक शुल्क दरों में छूट को खत्म कर दिया गया. जिसके परिणाम स्वरूप घरोें की बिक्री भी धीरे-धीरे घटती चली गई. ऐसे में भवन निर्माण व्यवसायियों संगठनों द्वारा विगत वर्ष के आंकडों को देखते हुए एक बार फिर मुद्रांक शुल्क की दरों में छूट दिये जाने की मांग की जा रही है.