महाराष्ट्र

चुनाव नजदीक आने पर शिवसेना को याद आ रहे संभाजी महाराज

विरोधी पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस ने साधा निशाना

मुंबई/दि.५ – शिवसेना चुनाव को देखते हुए राजनीति कर रही है. मुंबई मनपा चुनाव नजदीक आने से उनको गुजराती समाज की याद आ रही है. औरंगाबाद मनपा के चुनाव भी नजदीक आने से उनको संभाजी महाराज की याद आ रही है. इन कड़े शब्दों में विरोधी पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधा. उन्होंने शिवसेना का उल्लेख नाटक कंपनी के रूप में किया. वे मुंबई में पत्रकारों के साथ बीतचीत में बोल रहे थे.
विरोधी पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि औरंगाबाद नामांतर का विषय शिवसेना का नाटक है. सेना की ओर से केवल प्रस्ताव भेजा जाता है, भूमिका नहीं ली ला रही है. यह नाटक कंपनी है. चुनाव नजदीक आ रहे है. इसीलिए शिवसेना और कांग्रेस दोनों पार्टियां सभी बातें योजनाबद्ध तरीके से कर रही है. औरंगाबाद के नामांतर को लेकर शिवसेना, कांग्रेस में राजनीति चल रही है. शिवसेना ने अब औरंगाबाद को संभाजीनगर कहने पर उनके मतदाता खुश और कांग्रेस द्वारा मना करने पर कांग्रेस के मतदाता खुश होंगे. चुनाव आने से केवल नौटंकी करने का काम किया जा रहा है. मैं जब मुख्यमंत्री था, उस समय औरंगाबाद रास्ते के कार्य के लिए पैसे दिए थे. लेकिन मनपा ने वह पैसे समय पर खर्च नहीं किए. औरंगाबाद में इतने सालों तक सत्ता होने पर भी कोई भी महत्वपूर्ण काम ना करते हुए अब नामांतर करने की बातें करना शुरू की गई है.

Back to top button