महाराष्ट्रमुख्य समाचार

संभाजी राजे की तबियत बिगडी

ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर हुआ कम, लेकिन अनशन पर अडे

* मराठा समाज हुआ आक्रामक, राज्य में जगह-जगह आंदोलन
मुंबई/दि.28– मराठा मांग की आरक्षण को लेकर सांसद संभाजी राजे छत्रपति द्वारा विगत शनिवार 26 फरवरी से मुंबई के आजाद मैदान आमरण अनशन करना शुरू किया गया. इस अनशन के तीसरे दिन संभाजी राजे के शरीर में ब्लड प्रेशर व ब्लड शूगर का प्रमाण बेहद घट गया है और वे कमजोरी के साथ ही सिरदर्द भी महसूस कर रहे है. लेकिन इसके बावजूद किसी भी तरह की दवाई लेने से मना करते हुए संभाजी राजे ने अनशन जारी रखने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर संभाजी राजे की तबियत बिगड जाने की खबर मिलने के साथ ही अब मराठा समाज बेहद आक्रामक हो गया है और राज्य में जगह-जगह पर मराठा समाज द्वारा आंदोलन करना शुरू किया गया है. इसके साथ ही मराठा समाज के 18 समन्वय व 2 विद्यार्थी आज मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से मुलाकात करने हेतु गये. वहीं दूसरी ओर संभाजी राजे छत्रपति ने आवाहन किया कि, सरकार द्वारा मराठा समाज की कुल 22 में से 5 मांगों को पूरा किया जाये. साथ ही उन्होंने मराठा समाज बंधुओं से आरक्षण की मांग को लेकर संयमपूर्ण भुमिका अपनाने का आवाहन किया है.
उधर दूसरी ओर मराठा आरक्षण की मांग को लेकर कोल्हापुर में रास्ता रोको आंदोलन करने के साथ-साथ कोल्हापुर बंद का आवाहन किया गया. साथ ही नांदेड-हैद्राबाद मार्ग पर मराठा समाज बंधुओं द्वारा चक्काजाम आंदोलन किया गया. इसके साथ ही आज पंढरपुर में भी बंद का आवाहन किया गया था. वहीं मनमाड में मराठा समाज बंधुओं द्वारा आमरण अनशन शुरू किया गया. इसके साथ ही पुणे के राजगुरूनगर स्थित सिध्देश्वर मंदिर में महादुग्धाभिषेक किया गया.

Related Articles

Back to top button