पुणे/दि.12- राष्ट्रपति नियुक्त राज्यसभा सांसद के तौर पर छह वर्ष का कार्यकाल खत्म होने पर संभाजीराजे छत्रपति ने अपनी अगली दिशा तय कर ली है. जिसके तहत उन्होंने बताया कि, वे जल्द ही स्वराज्य नामक संगठन की स्थापना करेंगे और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा का चुनाव लडेंगे.
यहां पर एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए सांसद संभाजी राजे ने कहा कि, वे आज तक समाज को दिशा देने के लिए काम करते आये है और छह वर्षों के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति नियुक्त सांसद पद की प्रतिष्ठा बनाये रखी. आगामी जुलाई माह में राज्यसभा की 6 सीटें रिक्त होने जा रही है. ऐसे में वे राज्यसभा का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लडेंगे. क्योंकि यदि जनसेवा करनी है, तो राजसत्ता का रहना भी बेहद जरूरी होता है. साथ ही उन्होंने स्वराज्य संगठन की स्थापना के संदर्भ में घोषणा करते हुए कहा कि, महाराष्ट्र की जनता ने आज तक छत्रपति के घराणे को काफी प्यार दिया और महाराष्ट्र की जनता आगे भी छत्रपति घराणे को निश्चित तौर पर पहले की तरह ही प्यार व सम्मान देगी, ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है.