महाराष्ट्र

छत्रपति संभाजीनगर में जन्मे समीर शाह होंगे बीबीसी के नए अध्यक्ष

सुनक सरकार का निर्णय, तीन दिन के काम के लिए मिलेगा 1.67 करोड वेतन

छत्रपति संभाजीनगर/दि.7– भारतीय वंश के समीर शाह ब्रिटिश मीडिया बीबीसी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है. ब्रिटन की सुनक सरकार ने यह निर्णय लिया है. राज्य के तत्कालीन औरंगाबाद और वर्तमान के छत्रपति संभाजीनगर में जन्में 71 वर्षीय समीर वर्तमान में जूनियर कम्युनिकेशन के सीईओ हैं. बीसीसी के अध्यक्ष के रुप में समीर सप्ताह में तीन दिन काम करेंगे. इसके लिए उन्हें 1करोड 67 लाख रुपए वार्षिक वेतन मिलेगा.

शाह ने इसके पूर्व बीबीसी के संचालक पद की जिम्मेदारी संभाली है. बीबीसी में राजनीति व जारी घटनाक्रम बाबत उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 2019 में क्विन एलिजाबेथ ने टेलिविजन की सेवा के लिए शाह को सीबीई यानी कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटीश एम्पायर पुरस्कार से सम्मानित किया था. शाह यह बीबीसी में रिचर्ड शार्प की जगह लेंगे. जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन से संभाषण लीक होने के बाद और इस प्रकरण की जांच शुरु होने के बाद इस्तीफा देना पडा. शाह ने इसके पूर्व 2007-2010 के दौरान बिगर कार्यकारी संचालक पद संभाला था. बीबीसी की ‘सूचना, शिक्षा और मनोरंजन’ यह लक्ष्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी शाह पर रहेगी. इसके अलावा परवाना शुल्क बाबत भी शाह सरकार से चर्चा करने वाले हैं. अधिकृत रुप से बीबीसी का अध्यक्ष पद स्वीकारने के पूर्व कुछ ब्रिटिश सांसद शाह से सवाल पूछने वाले हैं. बीबीसी के अध्यक्ष पद पर चयनीत होने पर समीर शाह ने कहा कि उनके अनुभव और कौशल्य से वह इस संस्था को आगामी कुछ वर्षो में चुनौतियों को मात करने में सहायक हो सके तो उनके लिए यह सम्मान रहेगा. ब्रिटीश नागरिकों के जीवन में बीबीसी को महत्व का स्थान है.

Related Articles

Back to top button