महाराष्ट्रमुख्य समाचार

समीर वानखेडे की दिक्कते बढी

अब भीम आर्मी भी विवाद में कूदी

मुंबई/दि.5- राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक तथा एनसीबी के विभागीय संचालक समीर वानखेडे के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी रहने के दौरान अब भीम आर्मी नामक संगठन भी इस विवाद में कूद गया है. साथ ही भीम आर्मी द्वारा मांग की गई है कि, समीर वानखेडे ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिये सरकारी नौकरी प्राप्त की है. अत: उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. भीम आर्मी सहित स्वाभिमान रिपब्लीकन आर्मी नामक संगठन द्वारा इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन सौंपते हुए जाति वैधता जांच समिती के मार्फत समीर वानखेडे के दस्तावेजों की जांच कराये जाने की मांग की गई है. इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि, समीर वानखेडे द्वारा फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिये आरक्षण का लाभ लेने की वजह से आरक्षित प्रवर्ग के योग्य उम्मीदवार के हाथ से अवसर छूट गया.
वहीं दूसरी ओर मंत्री नवाब मलिक द्वारा बार-बार लगाये जा रहे आरोपों के खिलाफ समीर वानखेडे ने दो दिन पूर्व राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रीय पिछडावर्गीय आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात करते हुए उनके समक्ष अपने तमाम दस्तावेज प्रस्तुत किये थे और आयोग ने भी अब इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच-पडताल शुरू की है.

 

Related Articles

Back to top button