* प्रत्येक फेरी से रेल्वे को 10 लाख
मनमाड/दि.2– किसानों को उनकी जल्द खराब होने वाली फल व अन्य फसलों, सब्जीयों की ढूलाई के लिए रेल्वे व्दारा उपलब्ध कराई गई किफायती समृध्दी मालगाडी बडी लोकप्रिय हुई है. भुसावल डिवीजन व्दारा देवलाली से दानापुर अर्थात बिहार तक ताजे संतरे, अनार, अंगूर, मौसंबी, सफरचंद, नींबू, प्याज आदि अनेक फल व सब्जीयां भेजी जा रही है. जिससे रेल्वे को भी प्रत्येक फेरी पर 10 लाख का राजस्व मिल रहा है. अब तक 1128 टन माल भेजे जाने की जानकारी रेल अधिकारियों ने दी.
भुसावल डिवीजन ने नाशिक जिले के कस्बे, सुकेणे और लासलगांव खेड से दिल्ली के बिहार के किसनगंज, चेन्नई के कोरप्पू पेठ, गुवाहटी के चांगसारी आदि प्रमुख मार्केट में प्याज भेजने की शुरूआत कर दी है. पहली बार सरकारी संस्थाओं ने शहरी केंद्रों तक शीघ्र और बडे प्रमाण में वितरण सुनिश्चित कर कीमतों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से रेल्वे का चयन किया. गत 16 अक्तूबर से यह सेवा शुरू है. 5 रैक प्याज की भेजी जा चुकी है. जिससे 8 हजार टन से अधिक माल तेजी से चेन्नई, गुवाहाटी और दिल्ली तक भेजा गया है. ऐसे ही फल भी भेजे गए है.
नाशिक से दानापुर का फासला
नाशिक से 1509 किमी
मनमाड से 1436 किमी
भुसावल 1252 किमी
सडक यातायात
आयशर ट्रक- 12 टन माल
खर्च 85 हजार
समय 40 घंटे
समृध्दी रेल
12 टन माल-खर्च 65 हजार
समय 36 घंटे
समृध्दी ट्रेन के स्टापेज
देवलाली, नाशिक रोड, मनमाड जंक्शन, जलगांव, भुसावल जंक्शन, बुर्हानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, प्रयागराज जंक्शन, बक्सर और आरा.
डबल फायदा
भुसावल की डीआरएम इति पाण्डेय ने कहा कि भुसावल डिवीजन में किसानों और यात्रियों की सुविधा एवं किफायत पूर्ण माल ढूलाई करने वाली यह फायदे की सेवा दी है. जिसे अल्पावधी में ही किसानों और यात्रियों में लोकप्रियता मिलती नजर आ रही है.
सप्ताह में चलाएं दो ट्रेन
काट्रिंग एजंट संदीप नरवडे ने बताया कि सडक यातायात की तुलना में कम समय और किफायती खर्च में पैरिशेबल माल गारंटी से गंतव्य तक पहुंच रहा है. जिससे किसान समृध्दी रेल्वे को प्राथमिकता दे रहे हैं. यह ट्रेन सप्ताह में दो बार कर देनी चाहिए.