महाराष्ट्रयवतमाल

वाढोणा के पटवारी पर रेत तस्करों का हमला

राजस्व विभाग में खलबली

यवतमाल/ दि.20– रालेगांव तहसील के वाढोणा बाजार में मंगलवार रात 11 बजे रेत तस्करों ने पटवारी से झगडा कर उन पर जानलेवा हमला किया. जिसके बाद राजस्व महकमे में खलबली मची है. पटवारी मिलिंद नामदेव लोहत का सेवाग्राम के मेघे अस्पताल में उपचार चल रहा है. आरोपियों में प्रतीक वाढोणकर और उसके दो साथियों का समावेश रहने की जानकारी पुलिस को दी गई.
शिकायत में कहा गया कि पटवारी मिलिंद लोहत वाढोणा बाजार में कार्यरत है.आरोपी वाढोणकर व अन्य दो ने प्लॉन बनाकर मंगलवार देर रात मिलिंद लोहतकर लोहे की राड से हमला किया. लोहत को जख्मी कर आरोपी मौके से भाग गये. घायल अवस्था में लोहत को परिसर के लोगों ने रालेगांव अस्पताल में दाखिल किया. वहां से सेवाग्राम रेफर किया गया है.

 

Back to top button