मुंबई के पुलिस आयुक्त बने संजय पांडे
हेमंत नगराले का महाराष्ट्र सुरक्षा महामंडल के व्यवस्थापक पद पर तबादला
मुंबई/ दि.28– हेमंत नगराले की मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से तबादला किया गया. जिसके कारण अब संजय पांडे मुंबई के नए पुलिस आयुक्त रहेंगे. नगराले पर महाविकास आघाडी के कुछ नेता नाराज थे. इस वजह से तबादला किये जाने की बात कही जा रही है. इस बीच नगराले को सुरक्षा महामंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई.
संजय पांडे 1986 बैच के आईएएस अधिकारी है. पांडे पुलिस महासंचालक रहते समय उच्च न्यायालय के निर्णय के कारण उनका डेमोशन किया गया था. मगर महाविकास आघाडी सरकार ने पांडे को पुलिस आयुक्त इस फिर से डीजी दर्जे के पद देकर उनका पुनर्वसन किया है. पांडे जुलाई में सेवानिवृत्त होंगे. आगामी 6 माह के लिए मुंबई आयुक्त पद पर कार्यरत रहेंगे. इस बीच संजय पांडे की ओर पुलिस महासंचालक पद दिया गया. इससे पहले हेमंत नगराले के पास यह पद था. परंतु फिरौती के मामले में परमवीर सिंग को हटाये जाने से नगराले के पास मुंबई पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.