महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राणा दम्पति को जेल में डालने की संजय पांडे ने दी थी सुपारी

भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने दागा तिखा सवाल

मुंबई/दि.7– मुंबई की अदालत द्वारा यह स्पष्ट कर दिया है कि, सीएम उध्दव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा का पठन करने की घोेषणा को लेकर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा पर राजद्रोह का अपराध दर्ज नहीं हो सकता. ऐसे में जिन लोगोें ने राणा दम्पति पर राजद्रोह की धारा लगाई, क्या उनके खिलाफ राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील को मुंंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे कोई कार्रवाई करेंगे, इस आशय का सवाल पूछने के साथ ही भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने जानना चाहा कि, क्या मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने राणा दम्पति को जेल में डालने की सरकार से सुपारी ली थी और आयपीएस अधिकारी नगराले का आनन-फानन में तबादला क्यों किया गया.
मुंबई पुलिस के कामकाज को लेकर बेहद गंभीर आक्षेप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमय्या ने कहा कि, किसी समय ठाकरे सरकार ने मनसूख हिरेन नामक बेकसूर व्यक्ति को वसूलीबाज दर्शाने का पूरा प्रयास किया था. जिसके चलते हिरेन परिवार को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडा, लेकिन अब मुंबई पुलिस के पीएसआई सचिन वाझे तथा सेवानिवृत्त पीआई प्रदीप शर्मा की पूरी करतूत सबसे के सामने आ गई है. ऐसे में सचिन वाझे और प्रदीप शर्मा जैसे लोगों को दुबारा पुलिस दल में लानेवाले लोगों की भी जांच कराई जानी चाहिए. साथ ही सोमय्या ने यह भी कहा कि, वे जल्द ही इस मामले को लेकर एनआयए के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे और मनसूख हिरेन की हत्या में कौन-कौन से अधिकारी शामिल थे, इसकी जानकारी को उजागर करेंगे. इसके अलावा किरीट सोमय्या ने यह भी कहा कि, विगत अनेक वर्षों से ठाणे महानगर पालिका में ‘माफिया सेना’ की सत्ता है, जिसके द्वारा कई घोटाले भी किये गये है. ऐसे में विगत पांच वर्षों के दौरान हुए घोटालों को लेकर भाजपा द्वारा ‘काली पुस्तिका’ प्रकाशित की जायेगी और ठाणे सहित मुंबई मनपा में हुए 50 प्रकार के बडे घोटालों की जानकारी को लोगोें के सामने रखा जायेगा.

Related Articles

Back to top button