सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ संभाजी राजे ने शुरू किया अनशन
आजाद मैदान पर उमड रही मराठा समाजबंधुओं की भीड
मुंबई/दि.26– सांसद संभाजी राजे द्वारा आज से मुंबई के आजाद मैदान पर आमरण अनशन करना शुरू किया गया है. इस आंदोलन की शुरूआत करते हुए सांसद संभाजी राजे ने कहा कि, मराठा समाज की मांगे बेहद सामान्य है और उनकी लडाई अमीर मराठाओं के लिए नहीं, बल्कि गरीब मराठाओं के लिए है. जिनके लिये वे वर्ष 2007 से काम कर रहे है और अब मराठा समाज के लिए एक नया आंदोलन शुरू कर रहे है. सांसद संभाजी राजे ने यह भी कहा कि, वे समाज को अडाकर रखने के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं है. इसी वजह से फिलहाल अकेले ही अनशन पर बैठे है.
वहीं दूसरी ओर सांसद संभाजी राजे द्वारा शुरू किये गये अनशन की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी तथा पुत्र शहाजीराजे सहित समूचे राज्य से सैंकडों मराठा समाजबंधु अब मुंंबई के आजाद मैदान पहुंच गये है. जहां पर छत्रपति संभाजी राजे के समर्थन में नारेबाजी शुरू हो गई है. वहीं दूसरी ओर सांसद छत्रपति संभाजी राजे ने कहा कि, सरकार ने अपने द्वारा दिये गये शब्द व आश्वासन का पालन नहीं किया है. जिसकी वजह से उन्होंने आमरण अनशन करना शुरू किया है. यदि सरकार मराठा समाज को तुरंत आरक्षण नहीं दे सकती, तो कम से कम आरक्षण के अलावा जो अन्य मांगे है, उन्हें पूर्ण करना चाहिए.