महाराष्ट्र

संजय राऊत और आदित्य ठाकरे की करायी जाए नार्को टेस्ट

भाजपा प्रवक्ता निखिल आंनद

मुंबई/दि.१०- फिल्म अभिनेता सुशात सिंग राजपुत की मौत का मामला अब राजनीतिक रंग ले रहा है. रविवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत ने अपनी भूमिका रखते हुए राजपुत परिवार और सीबीआय पर निशाना साधा था. इसके बाद भाजपा ने भी शिवसेना और कांग्रेस पर पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने राज्य सरकार पर सवाल उठाया है कि आखिर सुशांत सिंग राजपुत की मौत की जांच सीबीआई के जरिए कराने से क्यों कतरा रही है. इस मामले में संजय राऊत और मंत्री आदित्य ठाकरे की नार्को टेस्ट करने की मांग भी की गई. भाजपा नेता ने कहा कि सुशांत मामले में कांग्रेस ने अपना मौन छोडऩा चाहिए. महाराष्ट्र सरकार गंदी राजनीति कर रही है.   राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इस मामले में अपनी चुप्पी को तोडऩी चाहिए.
यहां बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राऊत ने पार्टी के मुखपत्र में अनेक आरोप किए थे. जिसमें उन्होंने बिहार पुलिस और केंद्र को निशाना बनाते हुए कहा था कि महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजीश रची जा रही है. सुशांत सिंग राजपुत मौत मामले में बिहार सरकार को पडऩे की जरूरत नहीं थी. सुशांत के पिता पटना में रहते है. सुशांत के पिता के साथ अच्छे रिश्ते नहीं थे. पिता द्वारा दूसरी शादी करना सुशांत को पसंत नहीं था. इसीलिए उसके पिता के साथ भावनिक रिश्ते नहीं थे. सुशांत के पिता को बहलाफुसलाकर बिहार में एक एफआईआर दाखिल करवायी गई व मुंबई में घटित मामले की जांच करने बिहार पुलिस मुंबई पहुंची. इसका समर्थन नहीं किया जा सकता. बिहार पुलिस इंटरपोल नहीं है. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. इस मामले में दूसरे राज्य का कोई संबंध नहीं है, समांतर जांच की जाए यानि मुंबई  पुलिस की कार्य क्षमता पर अविश्वास जताना है, इन शब्दों में संजय राऊत ने बिहार पुलिस पर निशाना साधा था.

Related Articles

Back to top button