
मुंबई/दि.५ – शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत को मुंबई के लीलावती अस्पताल से आज डिस्चार्ज दे दिया गया है. बता दें कि, संजय राउत को सीने में तकलीफ होने के चलते विगत 2 दिसंबर को लीलावती अस्पताल में भरती कराया गया था तथा उनकी एंजीओप्लास्टी की गई है. जिसके बाद उन्हें शनिवार 5 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. इस समय डॉक्टरों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार सांसद संजय राउत आगामी कुछ दिनों तक अपने घर पर ही रहकर आराम करेंगे.