* कोर्ट ने बढा दी कस्टडी
मुंबई/दि.5 – शिवसेना नेता संजय राउत को आज फिर कोर्ट ने झटका दिया. उनकी जमानत होने की आशा धूल धूसरित हो गई. राउत की न्यायालयीन हिरासत मुंबई सत्र न्यायालय ने 14 दिनों के लिए बढा दी. राउत पत्रचाल गैरव्यवहार प्रकरण में गत 31 जुलाई से जेल में हैं. उन्हें गणेशोत्सव जेल में ही बिताना होगा. राउत को पहले 8 दिनों की ईडी हिरासत में, फिर 22 अगस्त तक न्यायालयीन हिरासत में और एक बार फिर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं. आज उनकी न्यायालयीन हिरासत खत्म होने पर सत्र न्यायालय मेें प्रस्तुत किया गया. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने 19 सितंबर तक हिरासत बढा दी.
* शाह गये लालबाग, उसी समय राउत का जेल के बाहर दर्शन
गणेशोत्सव की धूम सर्वत्र हैं. ऐसे में लालबाग का राजा गणपति के दर्शन के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह मुंबई दौरे पर आये. आज जब वे मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस से मेल-मुलाकात के बाद लालबाग की ओर जा रहे थे. उसी समय शिवसेना के फायर ब्रांड नेता संजय राउत को कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए जेल से बाहर लाया गया. यह दृश्य मीडिया के कैमेरे में कैद हुआ. शाह का मुंबई दौरा और संजय राउत के जेल के बाहर के फोटो चर्चित हुए.