फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर अमित शाह के बयान पर संजय राउत बोले
यह दावा असलियत से कोसों दूर
मुंबई/दी.20–शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दावा ‘वास्तविकता से बहुत दूर’ है कि उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. राउत ने आरोप लगाया कि वह BJP थी जिसने सत्ता में बड़ी हिस्सेदारी के लिए शिवसेना को ‘धोखा’ दिया था. शिवसेना के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी हिंदुत्व को कभी नहीं छोड़ेगी.
उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद BJP से नाता तोड़ लिया था जब मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद उभर आए थे. से गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर राज्य में महा विकास आघाड़ी सरकार बनाई.
अमित शाह ने क्या दिया था बयान?
शाह ने रविवार को अपने पुणे दौरे पर कहा कि उन्होंने और प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया था कि 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद फडणवीस ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे.ठाकरे और शिवसेना पर निशाना साधते हुए, शाह ने कहा था, ‘क्योंकि आपको मुख्यमंत्री बनना था, इसलिए आपने BJP को धोखा दिया और सत्ता के लिए हिंदुत्व से समझौता कर मुख्यमंत्री बन गए.’
इस पर प्रतिक्रिया करते हुए, राउत ने कहा, ‘उनकी बातें वास्तविकता से बहुत दूर हैं. हम इसमें सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हमसे (शिवसेना), हमारी सरकार और हमारे हिंदुत्व पर सवाल करके वे देश को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन लोग उन पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं. मैं राज्य (BJP) के नेताओं में यह निराशा देख सकता हूं.’ राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि शिवसेना ने न तो हिंदुत्व को छोड़ा है और न ही कभी छोड़ सकती है.