महाराष्ट्रमुख्य समाचार

संजय राउत का दशहरा कस्टडी में

जमानत पर सुनवाई 10 अक्तूबर तक टली

मुंबई./दि.27 – 1034 करोड के पत्राचाल पुनर्विकास में हुए कथित घोटाले के प्रकरण में शिवसेना सांसद संजय राउत का आर्थररोड जेल में मुक्काम बढ गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राउत को पीएमएलए कानून अंतर्गत गिरफ्तार कर रखा है. राउत फिलहाल जेल मेें है और उनका जेल में मुक्काम बढ गया है, क्योंकि उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई 10 अक्तूबर तक आगे बढा दी गई है. उनके वकीलों के तरफ से राउत को जमानत दिये जाने का जोरदार युक्तिवाद किया गया. आज यह युक्तिवाद पूर्ण हो जाने की जानकारी खबर में दी गई और बताया गया कि, इस दौरान राउत को कोर्ट में लाया गया था. अगली सुनवाई के समय ईडी की तरफ से युक्तिवाद किया जाएगा. राउत की कस्टडी बढाये जाने का यह पांचवा अवसर है. इसके पहले हुई सुनवाई में राउत को जमानत देेने का ईडी ने जोरदार विरोध किया था. अब राउत का दशहरा जेल में बीतेगा. उस दिन ठाकरे गुट की विजया दशमी रैली कोर्ट के आदेशानुसार शिवतीर्थ पर ही होगी.

Back to top button