महाराष्ट्रमुख्य समाचार

संजीवनी करंदीकर का पुणे में निधन

स्व. बालासाहब ठाकरे की सगी बहन थी संजीवनीताई

पुणे/दि.13– ख्यातनाम समाज सुधारक प्रबोधनकार ठाकरे की सुपुत्री तथा शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहब ठाकरे की छोटी बहन श्रीमती संजीवनी करंदीकर का आज पुणे में निधन हो गया. 84 वर्षीय संजीवनी करंदीकर का पुणे एक निजी अस्पताल में विगत कुछ समय से इलाज चल रहा था. जहां पर आज सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. शिवसेना के पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की बुआ तथा शिवसेना चित्रपट सेना की पश्चिम महाराष्ट्र महासचिव कीर्ति फाटक की मां संजीवनी करंदीकर अपने पश्चात दो पुत्री कीर्ति फाटक व स्वाती सोमण सहित भरापुरा परिवार छोड गई है.
पुणे में ही जन्मी संजीवनी करंदीकर का अधिकांश जीवन पुणे में ही बीता और उन्होंने 38 वर्ष तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में सेक्शन ऑफिसर के तौर पर काम किया था. उनके निधन का समाचार मिलने के उपरांत शिवसेना नेताओं सहित समाज के कई गणमान्योें ने उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की. वहीं शाम 5 बजे पुणे स्थित वैकुंठ श्मशान भूमि में उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किये गये.

Related Articles

Back to top button