महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अर्जुन उद्योग समूह के संतोष शिंदे ने पत्नी व बेटे सहित की आत्महत्या

बलात्कार का लगा था आरोप, एक माह तक जेल में भी थे

कोल्हापुर/दि.24 – गडहिंगलज निवासी युवा उद्योगपति तथा अर्जुन उद्योग समूह के संचालक संतोष शिंदे ने अपनी पत्नी व बेटे सहित आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना आज शनिवार की सुबह उजागर हुई. जानकारी के मुताबिक बेहद कम आयु में शानदार सफलता हासिल करने के साथ ही अर्जुन उद्योग समूह की स्थापना करने वाले संतोष शिंदे ने तेल उत्पादन, व्यायाम शाला व विराज फूड्स के जरिए महाराष्ट्र सहित कर्नाटक में भी अपने उद्योग का विस्तार किया था. लेकिन कुछ दिन पहले संतोष शिंदे पर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था, जिसके चलते उन्हेें करीब एक माह तक जेल में भी रहना पडा. इसके बाद से ही संतोष शिंदे तनाव व अवसाद का शिकार हो गए. जमानत पर छूटने के बाद उन्होंने एक बार फिर अपने उद्योग को खडा करने का प्रयास किया. लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए. संभवत: इसी वजह से उन्होंने अपनी पत्नी व बेटे सहित आत्महत्या कर ली. इस सामूहिक आत्महत्याकांड के चलते गडहिंगलज सहित कोल्हापुर क्षेत्र में हडकंप व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button