मुंबई/दि.१५ – राज्य में आगामी 15 जनवरी को राज्य की 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के आम चुनाव हेतु मतदान होना है. जिसकी मतगणना 18 जनवरी को होगी. इस चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर की राजनीति में बडा उलटफेर करनेवाला निर्णय लिया है. जिसके मुताबिक ग्राम पंचायत चुनाव होने के बाद सरपंच पद हेतु ड्रॉ निकाला जायेगा. बता दें कि, इससे पहले राज्य के आठ जिलों में ग्राम पंचायत चुनाव से पूर्व सरपंच पद का आरक्षण घोषित किया गया था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य के ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि, जिन 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने जा रहे है, वहां मतगणना पश्चात चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद सरपंच पद हेतु ड्रॉ निकाला जायेगा. बता दें कि, इससे पहले मार्च माह में राज्य की कई ग्राम पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई थी. किंतु उस समय कोरोना का संक्रमण फैलने और लॉकडाउन के लागू किये जाने की वजह से चुनाव आगे टाल दिये गये. वहीं अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अप्रैल से दिसंबर माह के दौरान कार्यकाल खत्म होनेवाली राज्य की 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस हेतु इससे पहले मार्च माह के दौरान अमल में लायी गयी पूरी प्रक्रिया को खारिज कर दिया गया है. जिसमें इससे पहले निकाले गये सरपंच पद के आरक्षण का ड्रॉ भी खारिज कर दिया गया है और अब नई प्रक्रिया के साथ होने जा रहे चुनाव के बाद सरपंच पद के आरक्षण का ड्रॉ निकाला जायेगा.