महाराष्ट्र

ससुर को फेंका गोसिखुर्द नहर में

लाश निकालते समय चचेरे ससुर की भी मौत

* हत्यारा दामाद गिरफ्तार
* पवनी तहसील के कोदुर्ली की घटना
भंडारा/ दि.3 – विवाह समारोह निपटने के बाद ससुर को गांव छोडते समय विवाद कर ससरे को पुल पर से नहर में फेंक दिया. जिससे ससुर की डूबकर मौत हो गई और सोमवार की सुबह लाश बाहर निकालने के लिए नहर में कुदे मृतक के छोटे भाई की भी डूबकर मौत हो गई. हरी गोविंदा नागपुरे (65) व चंद्रभान गोविंदा नागपुरे (55) यह डूबकर मरने वाले दोनों सगे भाईयों के नाम है. यह दिल दहला देने वाली घटना पवनी तहसील के कोदुर्ली में घटी. ससुर की हत्या करने के अपराध में दामाद अनिल नारायण हटवार (43, वाही) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक पवनी तहसील के सिंधी निवासी है. 1 मई को रिश्तेदार के यहां विवाह होने के कारण हरी वाही गए थे. विवाह निपटाने के बाद सिंधी जाने के लिए निकले. दामाद अनिल ने ससुर को सिंधी छोड देता हूूं, ऐसा कहकर साथ में ले लिया. गोसिखुर्द जलाशय के दाये नहर के बाजू से जाते समय अनिल ने हरी से विवाद शुरु किया. गुस्से में आकर अनिल ने ससुर को कोदुर्ली के नहर के पुल पर से धक्का मारकर नहर में फेेंक दिया. जिससे हरि की डूबकर मौत हो गई. सोमवार की सुबह खोज करते समय मृतक के भाई चंद्रभान ने लाश निकालने के लिए नहर के दूसरी ओर से सबके सामने छलांग लगाई, परंतु काफी देर तक वे बाहर नहीं निकले. पानी की गहराई का अनुमान न होने के कारण चंद्रभान की भी डूबकर मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button