महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सतीश आलेकर को भावे पुरस्कार

पुणे/दि.22 – नाट्य क्षेत्र के प्रतिष्ठित विष्णुदास भावे पुरस्कार की घोषणा हो गई. वरिष्ठ रंगकर्मी सतीश आलेकर को इस बार का पुरस्कार आगामी 5 नवंबर को प्रसिद्ध निर्देशक डॉ. जब्बार पटेल के हस्ते प्रदान किया जाएगा. आलेकर ने गत 3 दशकों से रंगमंच हेतु महत्वपूर्ण योगदान किया है. अभिनेता, निर्माता, नाटककार, निर्देशक के रुप में अलग पहचान बनाई. उनके महानिर्माण और बेगम बर्वे नाटक लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहे.

Back to top button