अकोलामहाराष्ट्र

सत्यपाल महाराज को सत्यशोधक पुरस्कार की घोषणा

अकोला/दि.6-महाराष्ट्र माली युवा संघ द्वारा इस वर्ष का सत्यशोधक पुरस्कार सप्तखंजरी वादक एवं सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय प्रबोधनकार सत्यपाल महाराज को देने की घोषणा की गई है. सत्यपाल महाराज को यह पुरस्कार 6 मई को शाम 6 बजे पातुर स्थित सिदाजी महाराज मंगल कार्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किया जाएगा.
महाराष्ट्र माली युवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष और कांग्रेस नेता प्रकाश तायड़े की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस समारोह में विधायक संजय खोडके, विधायक अमित झणक, शिक्षक विधायक किरण सरनाईक, विधायक नितिन बापू देशमुख, विधायक साजिद खान पठान आदि गणमान्यों का भी अभिनंदन किया जाएगा. पुरस्कार समारोह के बाद सत्यपाल महाराज का राष्ट्रीय कीर्तन होगा.
कार्यक्रम में स्वागत वक्ता के रूप में वंचित के युवा नेता रितेश फुलारी, तथा मुख्य अतिथि के रूप में किड्स पैराडाइज स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल गाडगे, तहसीलदार राहुल वानखड़े, थानेदार हनुमंत डोपेवाड, समता परिषद के गजानन बारतासे, गुरुदेव सेवाश्रम के ट्रस्टी संजय पाटिल, प्रो. विलास राऊत, दिलीप निमखंडे व अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे.

Back to top button