महाराष्ट्र

सौरभ त्रिपाठी का निलंबन रद्द

समिति ने दी क्लीनचिट

मुंबई/दि.29- जबरन वसूली के आरोप में पिछले वर्ष ठाकरे सरकार द्वारा निलंबित पुलिस उपायुक्त सौरभ त्रिपाठी का निलंबन शिंदे सरकार ने वापस ले लिया है. यह निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति ने किया है. पिछले वर्ष मार्च में उन्हें सस्पेंड किया गया था. समिति का कहना है कि किसी भी आयपीएस अधिकारी को तीन माह से अधिक समय तक निलंबित नहीं किया जा सकता. इसलिए त्रिपाठी का निलंबन रद्द किया जा रहा है. त्रिपाठी के विरुद्ध अंगडिया व्यापारियों ने रंगारी वसूलने का केस दर्ज कराया था. इसके बाद राज्य के गृह विभाग ने उनके निलंबन का प्रस्ताव तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे को भेजा था. ठाकरे ने प्रस्ताव पर 22 मार्च 2022 को हस्ताक्षर कर त्रिपाठी को सस्पेंड किया था. शिंदे सरकार आने के बाद त्रिपाठी दूसरे अधिकारी हैं, जिनका निलंबन रद्द हुआ है.

Related Articles

Back to top button