अमरावतीमहाराष्ट्र

‘सावणि सरसी कामणी चरन कमल सिउ पिआरु…’

गुरुवाणी संग सावन माह की समाप्ति

* महिला साध-संगत की विशेष उपस्थिति
अमरावती/दि.21– स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में सभी महिलाओं और साध संगत द्वारा सावन माह निमित्त गुरु की वाणी का कीर्तन व पाठ आयोजित किया गया था. इसका रविवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ समापन किया गया.
इस अवसर पर ‘सावणि सरसी कामणी चरन कमल सिउ पिआरु, मनु तनु रता सच रांगे इको नामु अधारु…’ के साथ समूची स्त्री साध-संगत द्वारा सावन महीने का विधिविधान से समापन किया गया. बडे उत्साह के साथ सुबह के समय सुखमणि साहिब का पाठ किया गया. पश्चात कीर्तन दीवान सजा. संगत कीर्तन दीवान हुआ. सावन महिने की समाप्ति के साथ अरदास उपरांत गुरु के लंगर का भी सभी ने लाभ लिया. कई सदियों से श्रावण महिने में समूची सिख स्त्री साध संगत धन-धन गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी को समर्पित करती है. पिछले एक माह से समूची सिख स्त्री साध-संगत, पंजाबी संगत, सिंधी संगत ने मिलकर गुरु की वाणी कीर्तन गायन करते हुए सावन महिने में सुख शांति के साथ मानवता की कामना की. संपूर्ण महिने भर सभी साध-संगत, माता, बहनों ने अपनी सेवाएं दी. सभी का समूची स्त्री साध संगत ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button