महाराष्ट्र

सावित्रीबाई फुले घरकुल योजना के प्रस्ताव मंत्रिमंडल में रखे

अन्य पिछडा व बहुजन कल्याणमंत्री वडेट्टीवार ने दिए निर्देश

मुंबई./ दि. 7- प्रदेश के अन्य पिछडा बहुजन कल्याणमंत्री विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले घरकुल योजना के लिए परिपूर्ण प्रस्ताव मंत्रिमंडल के सामने रखने के निर्देश दिए है. वडेट्टीवार ने कहा कि विमुक्त जाति, घुमंतु जनजाति विशेष पिछडावर्ग और अन्य पिछडावर्ग के लिए घरकुल योजना के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल े के समक्ष रखा जाए.
वडेट्टीवार ने राज्य सरकार के 2021-22 बजट में घरकुल योजना लागू किए जाने की घोषणा की. प्रदेश के खाद्य नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल की अध्यक्षता वाली राज्य मंत्रिमंडल की उपसमिति ने सावित्रीबाई फुले घरकुल योजना को अलग से लागू करने की सिफारिश की है. फिलहाल विमुक्त जाति व घुमंतु जनजाति के लिए यशवंतराव चव्हाण, मुक्त आवास योजना लागू है. लेकिन अब विशेष पिछडावर्ग और अन्य पिछडावर्ग के लिए सावित्रीबाई फुले घरकुल योजना प्रस्तावित है.

Related Articles

Back to top button