सावले चंद्रपुर व प्रशांत होलकर बने वर्धा पुलिस अधीक्षक
बडे पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले
मुंबई/दि.१९ – राज्य सरकार ने गुरूवार देर रात राज्य में ५० से ज्यादा पुलिस अधिकारियों तबादले से जुडा आदेश जारी किया. इसमें से ४१ को नए पदों पर तैनात कर दिया गया है, जबकि बाकियों की नियुक्ती के लिए आगे आदेश जारी करने की बात कही गई है. कुछ अधिकारियों को पदोन्नती भी दी गई है. सबसे चौंकानेवाली नियुक्ती अमिताभ गुप्ता की है. उन्हें पुणे शहर का नया कमिश्नर बनाया गया है. इससे पहले वे गृह विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे. डीएचएफएल के प्रमोटरों और घोटाले के आरोपी कपिल और धीरज वधावन को लॉकडाउन के दौरान यात्रा की अनुमति देने पर वे विवादों में आए थे. जिसके बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया था. बाद में उन्हें दोषमुक्त बताकर बहाल कर दिया गया था. मुंबई में एंटी नार्कोटक्स सेल की जिम्मेदारी संभाल रहे डीसीपी शिवदीप लांडे को पदोन्नति देकर आतंकवाद निरोधक दस्ते का उपमहानिरीक्षक बना दिया गया है.
अमरावती के डीसीपी प्रशांत होलकर वर्धा एसपी, भंडारा के एसपी अरविंद सावले को चंद्रपुर एसपी बनाया गया है. एसपी रेल्वे, नागपुर विश्वास पानसरे अब गोंदिया के पुलिस अधीक्षक होंगे. पुलिस अधीक्षक, एसीबी, औरंगाबाद अरविंद चावरिया को बुलढाणा का पुलिस अधिक्षक बनाया गया है, जबकि बुलडाणा के एसपी डी. के. पाटिल-भुजबल अब यवतमाल के एसपी होंगे. अब तक मुंबई में डीसीपी पद पर तैनात अंकित गोयल को गडचिरोली का एसपी बनाया गया है.