महाराष्ट्र

सितंबर तक बंद ही रहेंगे स्कूल व मंदिर

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी जानकारी

मुंबई/दि.23 – नीति आयोग द्वारा देश में आगामी माह के दौरान कोविड संक्रमण की तीसरी लहर आने और रोजाना 4 से 5 लाख मरीज पाये जाने का अनुमान व्यक्त किया गया है. हालांकि इसे लेकर नीति आयोग द्वारा केंद्र सरकार को जून माह में ही वह पत्र दिया गया था. लेकिन फिलहाल महाराष्ट्र में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है. अत: नागरिकों ने बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन करने के साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, तीसरी लहर से निपटने को लेकर राज्य सरकार की तमाम तैयारियां पूर्ण हो चुकी है.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने यह भी कहा कि, चूंकि सितंबर माह में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है. अत: भीडभाड की स्थिति को टालने हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाये जाने जरूरी है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा फिलहाल हालात का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसके बाद स्कूल-कॉलेज तथा धार्मिक स्थलों को खोले जाने के बारे में निर्णय लिया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री टोपे के मुताबिक इस बारे में फैसला सितंबर माह के बाद ही लिया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button