महाराष्ट्र

स्कूल-कालेज ३० सितंबर तक बंद है तो परीक्षा कैसे कराई जा सकती है?

JEE-NEET पर महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने उठाए सवाल

दि.३१/मुंबई – महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने केंद्र के अनलॉक-४ के दिशा-निर्देश और परीक्षा कराने के युजीसी के निर्देशों पर सवाल उठाए है. सामंत ने कहा है कि यूजीसी चाहता है कि अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ३० सितंबर तक करा ली जाएं, जबकि अनलॉक-४ में स्कूल-कॉलेज को ३० सितंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. यूजीसी के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि बिना परीक्षा के छात्रों को प्रोन्नत नहीं किया जा सकता है. सामंत ने रविवार को ट्वीट में लिखा, अगर स्कूल-कालेज ३० सितंबर तक बंद रहेंगे, तो परीक्षाएं कैसे आयोजित कराई जा सकती है. अब इसमें राज्य और विद्यार्थी क्या करें? इससे पहले शनिवार को सामंत ने कहा था कि अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के तौर-तरीकों की घोषणा सोमवार को की जाएगी. इस संबंध में मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुहास पडनेकर की अध्यक्षतावाली कुलपतियों की समिती ने रविवार को बैठक की है.

जेईई-नीट टालने की मांग पर एनएसयूआई के छात्रों का सत्याग्रह जारी

कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई की जेईई और नीट परीक्षाएं टालने की मांग को लेकर जारी सत्याग्रह आंदोलन रविवार को पांचवे दिन भी जारी रहा. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंदन ने कहा, हम मोदी सरकार और परीक्षा अधिकारियों से अपील करते हैं कि वे महामारी के इन कठिन दिनों में परीक्षा आयोजीत करने के नासमझी के फैसले से पीछे हटें और देशभर के छात्रों के प्रति मानवता दिखाएं.

Related Articles

Back to top button