महाराष्ट्र

मुंबई में कक्षा 1 से 7वीं के लिए स्कूल 15 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल

बीएमसी ने जारी किया आदेश

मुंबई/दी14– मुंबई  में क्लास 1 से सातवीं तक की कक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू  होने जा रही हैं. बृह्नमुंबई महानगरपालिका ने मुंबई के सभी स्कूलों  को कक्षा 1 से सातवीं तक की कक्षाएं बुधवार से शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया है. इस संबंध में नगर शिक्षा अधिकारी राजू तड़वी ने निर्देश दिए हैं. हालांकि अभिभावकों और बच्चों में स्कूल जाने को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि 1 दिन शेष रहने के बावजूद स्कूलों ने अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने का सुझाव नहीं दिया है.

हालांकि मुंबई नगर निगम के शिक्षा अधिकारी राजू तड़वी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मुंबई में कल से स्कूल शुरू हो जाएंगे और अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों को स्कूल को लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. शिक्षा अधिकारी का कहना है कि सभी स्कूलों को 15 दिसंबर से स्कूल खोलने के लिए कहा गया है

स्कूल की तरफ से नहीं दिया गया कोई नोटिस

वहीं ओमिकॉन की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक विद्यालयों को शुरू करने का निर्णय स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया गया है. बता दें कि राजू तड़वी ने 30 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 दिसंबर से कक्षा 1 से 7 तक स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया था. वहीं मुंबई के ज्यादातर अभिभावकों का कहना है कि कोरोना की वजह से उन्हें इधर उधर शिफ्ट होना पड़ा है. यदि स्कूल खोले जाने थे तो हमें एक दिन पहले सूचित किया जाना चाहिए था, लेकिन स्कूलों की ओर से हमें कोई नोटिस नहीं मिला.

बता दें कि, मुंबई में पहले स्कूल 1 दिसंबर से खोले जाने थे लेकिन ओमीक्रोन वेरिएंट के चलते इस फैसले को आगे बढ़ा दिया गया था और 15 दिसंबर से स्कूल खोलने को लेकर फैसला लिया गया. वैसे महाराष्ट्र में कक्षा 1 से सातवीं कक्षा तक के स्कूल 1 दिसंबर से खोले की राज्य सरकार ने पिछले दिनों घोषणा की थी.

ओमीक्रॉन है सबसे खतरनाक वेरिएंट

वहीं पिछले सभी वेरिएंट के मुकाबले सबसे अधिक खतरनाक बताया जा रहा ओमीक्रॉन को लेकर देश में सख्त एतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. इंटरनेशल यात्रियों के लिए एयरपोर्ट्स पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.

Back to top button