महाराष्ट्र

कोरोना वैक्सीन आने तक स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा जाए : पाटिल

शिक्षक विधायक ने मुख्यमंत्री ठाकरे को लिखा पत्र

मुंबई./दि.२३ – लोकभारती के शिक्षक विधायक पाटिल ने कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने की मांग की है. रविवार को पाटिल ने इस संबंध मेें मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र लिखा है. पाटिल ने कहा है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा जाए.पाटिल ने स्कूलों में शिक्षकों की ५० प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होने के फैसले को रद्द करके वर्क फ्रॉम होम के जरिए ऑनलाइन शिक्षा की अनुमति देने की मांग की है. पाटिल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का खतरा होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में भेजने के लिए तैयार नहीं है. राज्य में आरटीपीसीआर टेस्ट में ५०० से अधिक शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे की संभावना है. ऐसे में राज्य के सभी अंचल के स्कूलों और कॉलेजों को बंद करना ही उचित होगा.

  • परीक्षा पैटर्न में किया जाए बदलाव

पाटिल ने कहा कि कोरोना के कारण कक्षा १०वीं और कक्षा १२वीं की परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने का फैसला भी सरकार को लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक वर्ष के पहले सत्र में माध्यमिक विभाग की कक्षाओं के विद्यार्थिायों को ऑनलाइन शिक्षा का लाभ मिला है लेकिन प्राथमिक विभाग की कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा का लाभ नहीं मिल पाया है.क्योंकि बच्चों की उम्र कम होती हैे. इसलिए इन विद्यार्थियों को वर्क बुक, वर्कशीट उपलब्ध कराना चाहिए.पाटिल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद स्वाथ्यय और पुलिस कर्मचारियों साथ विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर और आंगणवाडी सेविकाओं का मुफ्त में टीकाकरण करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button