महाराष्ट्र

27 जनवरी से खुल सकेंगे पांचवीं से आठवीं कक्षा तक के स्कूल

मुंबई./दि.16 – कोरोना संकट के चलते स्कूलों में बंद हुई प्रत्यक्ष पढाई अब शुरु हो सकेगी. पांचवी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्रा आगामी 27 जनवरी से स्कूल जा सकेंगे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक में स्कूली शिक्षा मंत्री की तरफ से यह जानकारी दी गई. जिस पर मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि, स्कूल शुरु करते समय छात्रों और शिक्षकों को कोरोना महामारी को लेकर सावधानी बरतने को कहा जाए. हालांकि, स्कूलों को शुरु करने का अधिकार स्थानीय प्रशासन को दिया गया है. गौरतलब है कि, कोरोना संकट के चलते बीते साल मार्च से स्कूल बंद कर दिए गए थे और बच्चों को ऑनलाइन पढाया जा रहा है. अब लॉकडाउन में ढील और कोरोना वैक्सीन आने के बाद सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है.

Related Articles

Back to top button